Bheed Box Office Collection: थिएटर्स में भीड़ जुटाने में असफल रहीं 'Bheed', लाखों में सिमटी कमाई

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) कोरोना काल के उन हालात को दिखाती है, जिसमें लोग सिर्फ कोरोना वायरस से नहीं बल्कि रोजी रोटी के खोने के दर्द से भी गुजर रहे थे. कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर बनी ‘भीड़’ से लोगों को काफी उम्मीद थी. लोगों को लग रहा था कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म का ओपनिंग डे तो खराब रहा ही, दूसरे दिन भी फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.
आपको बता दें कि, राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर ‘भीड़’ का ओपनिंग डे बहुत ख़राब रहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 29 लाख रुपये की कमाई की थी. वहीं लोगों को उम्मीद थी कि, वीकेंड पर फिल्म शायद कुछ कमाल दिखा पाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे दिन भी फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म की कास्टिंग अच्छी की गई थी. राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा, पंकज कपूर, संजय मिश्रा लीड रोल्स में हैं.